मतदाता जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके हैं युवा – राजेश गोयल

[metaslider id="122"]

अतुल शर्मा ब्यूरो हेड गुना मध्य प्रदेश
लोकेसन गुना मध्य प्रदेश

मतदाता जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके हैं युवा – राजेश गोयल

भारत स्काउट एवं जूनियर रेडक्रॉस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वीप अभियान शिविर सम्पन्न

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना पदेन अध्यक्ष तरूण राठी के निर्देशन एवं जिला मुख्य आयुक्त आलोक जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिला कमीशनर चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर स्वीप की गतिविधियों पर केंद्रित का आयोजन बालक उत्कृष्ट छात्रावास जाटपुरा में आयोजित किया गया।जिसमें गुना के महाविद्यालय पी जी कोलेज, कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय एवं उत्कृष्ट,एम एल वी, कन्या कैण्ट,के स्काउट गाइड, जूनियर रेडक्रॉस,रोवर रेंजर,एन एस एस के चयनित युवाओं को शिविर संचालक स्काउट गाइड के प्रताप नारायण मिश्रा,डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर समन्वयक एन वाय पी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षित किया गया। शिविर में रंगोली, चित्रकला, भाषण,नारा लेखन और मतदान की प्रक्रिया को समझाने के लिए एक मतदान केंद्र तैयार किया गया जिसमें मतदान दल बनाया गया इसके अन्तर्गत मतदान प्रक्रिया को वैसे ही कराया गया जैसे वास्तव में होती है। युवाओं को अलग अलग समूह में बांटकर नुक्कड़ नाटक भी तैयार कराये गये।जिससे वो स्वयं जागरूक क हो और दूसरों को जागरूक कर सकें। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश गोयल रहे युवाओं को सम्बोधित करते हुए राजेश गोयल नएज्ञकहआ कि मतदाता जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके हैं युवा वो इस शिविर से स्वयं जागरूक हुए होग और दूसरों को जागरूक करेंगे।शिविर संचालक जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिविर के बारे में बताया। प्रियंका धाकड़,सेजल खान,मंजू साहू,निशा खान, द्वारा मतदाता जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किया। हर्षिता सिंह पीजी कॉलेज,गौरव यादव एन एस एस, शिवकुमार खंगार स्काउट उत्कृष्ट, हनी कुशवाह जूनियर रेडक्रॉस एम एल वी, साजिया खान ने शिविर अनुभव सुनायें।सभी कालेज स्कूल द्वारा नाटक प्रस्तुत किये गये।शिविर को सफल बनाने के लिए रेंजर प्रियंका धाकड़, शारदा धाकड़, साजिया खान, मंजू साहू,निशा खान,सेजल खान,रोवर आदर्श कुमार प्रजापति,प्रखर ब्रह्मभट्ट, स्काउट शिव कुमार अहिरवार,समीर प्रजापति , कुशाग्र ब्रह्मभट्ट,एन वाय पी से विक्रम गंगवाल, जितेन्द्र धाकड़, राजेश मीना प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अन्त में आभार प्रताप नारायण मिश्रा ने व्यक्त किया।

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *