बिजावर मप्र!!*
भाजपा से राजेश बब्लू शुक्ला का नाम घोषित होते ही बिजावर जश्न में डूबा!!*
विकास किया है विकास करेंगे राजेश बब्लू शुक्ला भाजपा प्रत्याशी बिजावर!!*
एंकर//मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है जिसमें छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजेश बब्लू शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया गया है वहीं दूसरी ओर चंदला विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजेश प्रजापति का टिकट काटते हुए भाजपा के युवा नेता दिलीप अहिरवार को प्रत्याशी बनाया गया है बिजावर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपने प्रत्याशी को फूल माला पहनाकर जश्न मनाया इस अवसर पर क्या कुछ कहा वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी राजेश बब्लू शुक्ला ने बातचीत के दौरान।।
मुजीब खान
चाणक्य न्यूज इंडिया