भगिनी निवेदिता का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हम सब को सदैव प्रेरणा देता रहेगा – डॉ सतीश चतुर्वेदी

अतुल शर्मा ब्यूरो हेड गुना मध्य प्रदेश
लोकेसन गुना मध्य प्रदेश

भगिनी निवेदिता का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हम सब को सदैव प्रेरणा देता रहेगा – डॉ सतीश चतुर्वेदी

भारतीय शिक्षण मण्डल गुना भगिनी निवेदिता की स्मृति में आयोजित करेगा विभिन्न गतिविधियां
दिनांक २८ अक्टूबर से 28 नवम्बर तक भगिनी निवेदिता की जयंती के उपलक्ष्य में भगिनी निवेदिता पर व्याख्यान माला, निबंध, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जायेगा इसी क्रम में जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में युवा आयाम प्रकोष्ठ भारतीय शिक्षण मण्डल गुना मध्य भारत द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्येय मंत्र तथा मां भारती और स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।जिसमें जिले के चयनित छात्र छात्रा तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ सतीश जी चतुर्वेदी अध्यक्ष भारतीय शिक्षण मण्डल गुना रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्पर्क प्रमुख श्री दिलीप सक्सेना जी ने की। डाॅ सतीश चतुर्वेदी जी ने विस्तार से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्री दिलीप सक्सेना ने बताया कि युवाओं को भगिनी निवेदिता के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर कार्य करना है।युवा आयाम प्रकोष्ठ प्रमुख जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि भगिनी निवेदिता जी ने मन कर्म और वचन से भारत माता और भारतीय संस्कृति को स्वीकार किया और जीवन भर भारत माता सेवा की। स्त्री शिक्षा तथा आजादी के आंदोलन में उन्होंने विशेष योगदान दिया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
अंत में शान्ति मंत्र से कार्यक्रम का समापन किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights