बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल बिबेकानंद ग्राउंड में प्रतिभा संपन्न गोल्ड मेडलिस स्कूली बच्चे वा बच्चियों के बीच दो दिवशीय खेल कूद से संबंधित ऊर्जावान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जहां बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वा अपनी योग्यता प्रस्तुत की ll
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डी जी एम, डी भी सी के श्री पीके सिंह विशिष्ट अतिथि श्री बाबूलाल गिरी ने बच्चो के बीच पहुंचकर उनकी उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उत्साह बढ़ाया ll
संरक्षक सीमा देवी तथा दो दिवसीय शीतकालीन कैंप के कोच शिबू प्रजापति सहित लोगों ने सभी को प्रशिक्षण दिए और आने वाले भविष्य में इस तरह का प्रतियोगिता होते रहेंगे इस कार्यक्रम में सहयोग करता राजू प्रजापति राजकुमार यादव शबनम परवीन अल्बर्ट दिलीप प्रजापति मोनू कुमार बेड़िया कारकेट्टा इत्यादि ने सहयोग किया