बेखौफ सट्टा चला रहे खाईवाल
– जिम्मेदार नहीं कर रहे कोई कार्रवाई, बढ़ता जा रहा हौसला
– सट्टा खाने रख रखे हैं कर्मचारी
झाबुआ। जिला मुख्यालय सहित जिले भर में खाईवाल बेखौफ सट्टा चला रहे हैं। जिन पर जिम्मेदारों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिसके चलते इनका हौसला बढ़ता जा रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते इन खाईवालों का अवैध धन्धा इतना फल फूल रहा है कि इन्हें अपने यहां कर्मचारियों की नियुक्ति करना पड़ी।
शहर के बस स्टैंड में खुलेआम रानी पंकज मुथा नामक महिला बेधड़क सट्टे का अवैध कारोबार संचालित कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी एक शाखा शहर के मेघनगर नाका में भी संचालित हो रही है जहां दिनभर सट्टा लगाने वालों की भीड़ जुटि रहती है। यहां फोन पर भी सट्टा खाया जाता है, जिसके लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इसमें राकेश डामोर भी शामिल है। बस स्टैंड पर दिखाने के लिए तो रानी पंकज मुथा ने खिलौनों की दुकान खोल रखी है, किंतु इसमें खुलेआम सट्टा खाया जा रहा है। इसके अलावा मेघनगर नाके पर प्रेम डामोर जो नगर पालिका में कार्यरत हैं की पत्नी चम्पा डामोर अपने घर पर सट्टा खा रही है। इस क्षेत्र के अलावा सट्टा खाईवाल शहर के लक्ष्मी बाई मार्ग, राजवाड़ा के समीप पानी की टंकी के पास भी बेखौफ सट्टा चला रहे हैं। पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यदाकदा इन पर कार्रवाई करती तो है लेकिन कुछ समय बाद पुन: इनका अवैध कारोबार शुरू हो जाता है, कार्रवाई के दौरान इनमें से अधिकांश खाईवालो को कार्रवाई की पूर्व सूचना मिल जाती है, जिससे ये मौके से नदारद हो जाते हैं। पंकज मुथा आज से नहीं अपितु पिछले कई वर्षों से अवैध सट्टे का कारोबार संचालित कर जिम्मेदारों को खुलेआम ठेंगा दिखा रहा है।
[metaslider id="122"]