शाजापुर अशोक मिश्रा ………..”बर्दाश्त नहीं करेंगे” ट्रक ड्राइवर से बदसलूकी के बाद सीएम मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर को सस्पेंड कर दिया………..ट्रक ड्राइवर को औकात बताने वाले शाजापुर के डीएम को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम मोहन यादव ने यह फैसला लिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनके ध्यान में यह बात लाया गया कि शाजापुर ट्रक ड्राइवर और जिला प्रशासन की बैठक में कलेक्टर द्वारा इस तरह की भाषा बोली गई थी। एक अधिकारी को इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है।
[metaslider id="122"]