जबलपुर सम्भागीय हेड -अब्दुल्ला खान, लोकेशन- सिवनी , मध्य प्रदेश
*बदमासो की गोली से पुलिस प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की मौत
*थाना -डूडा सिवनी ,जिला सिवनी , एम. पी.में थे पदस्त
*राजकीय सम्मान से की अंतिम विदाई *मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी ने शोक वयक्त कर परिजन को एक करोड़ रुपए सहायता राशि और परिवार के एक परिजन को सरकारी नोकरी देने का आश्वासन दिया
मामला है 18जनवरी रात 9.30में सूचना मिली की कुछ बदमाश छिंदवाड़ा बायपास सिवनी में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है तब डूडा सिवनी पुलिस ने घेराबंदी कर बदमासो को पकड़ने के लिए चेकिंग लखनवाड़ा में लगाया चेकिंग के दौरान तीन बदमासो को पकड़ लिया गया इनको छुड़ाने के लिए चौथा बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी जिससे प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को गोली लगी गोली लगने के बाद पुलिस तीनों आरोपी और गंभीर अवस्था में राकेश ठाकुर को जिला अस्पताल ले जाया गया यहां से फिर नागपुर रिफर किया गया इलाज के दौरान राकेश ठाकुर की मौत हो गई जिनका ग्रह निवास डोब में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम विदाई में छेत्रीय जन प्रतिनिधि पूर्व विधायक रकेशपाल,विधायक मुन मुन राय ,आईजी,डीआईजी, एसएसपी सिवनी,ओर जिले के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव जी ने शोक व्यक्त कर मृतक प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर के परिजन को एक करोड़ रुपए सहायता राशि और परिवार के एक परिजन को सरकारी नोकरी देने का आश्वासन दिया