उत्तर प्रदेश
आगरा में पुलिस ने रेकी कर सूने घरों को निशाना बनाने वाले और सुनसान रास्तों पर लूट करने वाली गैंग के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूट और चोरी की कई वारदात कबूली है। चोरों के कब्जे से तीन चाकू, 32 हजार रुपये, सोने की 2 चेन, 4 अगुंठी, 6 टॉप्स, एक टीका, चांदी की 14 जोड़ी पायल, 16 सिक्के, 2 एलईडी टीवी, 1 लैपटॉप, 4 घड़ी, 2 मोबाइल फोन के साथ अन्य सामान भी बरामद किया।
अपर पुलिस आयुक्त सूरज राय कुमार ने बताया कि न्यू आगरा थाना पुलिस ने 5 बदमाश पकड़े हैं। इन बदमाशों ने क्षेत्र में 5 महीने में 9 वारदात को अंजाम दिया, जिसमें आठ चोरी व एक लूट की थी। न्यू आगरा थाने पर 2 जून को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि वह 2 जून को हॉस्पिटल से बेटी के साथ वापस अपने घर आ रही थीं। दीवानी के पास रास्ते में दो युवकों ने उनकी गाड़ी को रोक ली। चेन छीनकर भगवान टॉकीज चौराहे की तरफ भाग गए। चोरों ने इससे पहले और बाद में लगातार बंद घरों को निशाना बनाया था।