फूड पॉयजनिंग की शिकार 20 छात्राएं ICU में शिफ्ट

[metaslider id="122"]

जबलपुर के एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी विद्यालय के छात्रावास में एक साथ बीमार पड़े 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर है। CMHO डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 20 से ज्यादा छात्राओं को ICU में शिफ्ट करना पड़ा है। मामला जिले के रामपुर छापर का है। स्टूडेंट्स 6वीं से 11वीं क्लास के हैं।

सोमवार शाम हॉस्टल के मेस में भोजन करने के बाद बच्चे‎ लगातार बीमार पड़ते गए। उल्टी-दस्त की शिकायत पर 65 बच्चों को मेडिकल कॉलेज और 35 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पतालों में भी कुछ बच्चों को एडमिट कराया गया है। बच्चों ने बताया कि उन्होंने दाल-चावल और कटहल की सब्जी खाई थी। इसके बाद ही उनका जी मिचलाने लगा और चक्कर आने लगे। हॉस्टल में 450 बच्चे रहते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भोजन का सैंपल लिया है। मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और BJP सरकार को घेरा है।

MP कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘सोमवार को ही आदिवासी भाइयों के वोट के जुगाड़ में CM शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे थे। अपनी आदत के अनुसार प्रचारवादी CM ने छात्रावास बनाने की झूठी घोषणा भी की थी। शाम को खराब खाने से आदिवासी छात्रावास में बच्चे बीमार हो गए।’

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *