बोलीं- वोट का इस्तेमाल अर्जुन के तीर जैसे करें:धार में कहा- चुनाव को देख शिवराज ने पैर धोए, कृषि मंत्री के बेटे का VIDEO भी आ गया——-कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने धार जिले की चुनावी सभा में इमोशनल कार्ड खेला। दादी इंदिरा गांधी, नाना पं. जवाहरलाल नेहरू और पिता राजीव गांधी का जिक्र कर सभा की शुरुआत की।
धार जिले के कुक्षी के डही में प्रियंका ने कहा, ‘अर्जुन अपनी नजर और ध्यान को केंद्रित कर तीर चलाते थे, इसी तरह अपने वोट को चलाओ। तीर सही लगने से आपका भविष्य मजबूत बन सकता है।’
उन्होंने सीधी पेशाबकांड पर CM शिवराज को घेरते हुए कहा, ‘चुनाव का समय है तो मुख्यमंत्री ने उस लड़के के पैर धोए, जिसके साथ गंदी हरकत की गई थी।’ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के वायरल VIDEO का मुद्दा उठाते हुए बोलीं, ‘केंद्र के कृषि मंत्री के बेटे का एक VIDEO सामने आया। इसमें हजारों – करोड़ की बातें हो रही हैं।’