प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन का समूह चलाने वाले जसवंत रघुवंशी बच्चों के भोजन पर डाल रहे हैं ढाका

[metaslider id="122"]

चाणक्य न्यूज़ इंडिया 24/7 जिला विदिशा ब्यूरो बंटी बाबा नफीस खान गंजबासौदा

स्लग, ग्राम पंचायत रतनखेड़ी के ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन का समूह चलाने वाले जसवंत रघुवंशी बच्चों के भजन पर डाल रहे हैं ढाका

एंकर, गंजबासोदा से 15 किलोमीटर दूर शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम रतन खेड़ी में शिक्षक नामदेव का कहना है कि हम लोग कहीं दफे अवगत करा चुके हैं  और नोटिस भी दे चुके हैं इसके बाद भी बच्चों को दो-चार दिन से स्कूल में मध्यम भोजन नहीं मिल रहा इसकी शिकायत बच्चों ने अपने माता-पिता से की तो माता-पिता ने शिक्षक से पूछा तो शिक्षक ने कहा मैं तो कई दफे समूह चलाने वाले जसवंत रघुवंशी को अवगत करा चुका हूं की बच्चों को भोजन दो ना जाने क्यों नहीं दे रहे मैंने यह भी कहा अगर आप समूह नहीं चला पा रहे हैं तो हमको बता दीजिए किसी और को दिलवा देते हैं और बच्चों का कहना है मध्यान भोजन जो मिलता था तो उसे मे मध्य भोजन में तिलुले निकलते है और तो और खीर भी बनाई जाती है तो वहे भी घटिया किस्म की बनाई जाती है कि बच्चे नहीं खाते उसको गाय को डालना पड़ती है यह बात बच्चे खुद कहते नजर आते हैं

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *