जबलपुर संभागीय हेड -अब्दुल्ला खान उर्फ सदर भाई ,लोकेशन- छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश. शासकीय महाविद्यालय पांढुर्णा और दमुआ में बनाये गये 265 निःशुल्क लर्निंग लायसेंस
===================================================
परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में छिंदवाड़ा जिले के परिवहन विभाग द्वारा आज पांढुर्णा जिले के शासकीय महाविद्यालय पांढुर्णा और छिंदवाड़ा जिले के शासकीय महाविद्यालय दमुआ में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराने के साथ ही ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही 265 निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाये गये।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि 11 से 17 जनवरी 2024 के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत युवाओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने और ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिये प्रतिदिन विभिन्न शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाये जा रहे है। इसी क्रम में आज शासकीय महाविद्यालय पांढुर्णा और छिंदवाड़ा जिले के शासकीय महाविद्यालय दमुआ में शिविर आयोजित किये गये । शिविरों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें वाहन चलाते समय ध्यान रखने योग्य सावधानियों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया और बीच-बीच में उनसे सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के विषय में बताई गई जानकारी का पुनरावलोकन किया गया व सही जबाव देने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया । शासकीय महाविद्यालय पांढुर्णा के शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.एस.बिसेन व थाना प्रभारी पांढुर्णा श्री अजय मरकाम और छिंदवाड़ा जिले के शासकीय महाविद्यालय दमुआ के शिविर में प्राचार्य श्रीमती रश्मि दास उपस्थित थीं ।
[metaslider id="122"]