निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा मांग रहे नोट और वोट की भीख

निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा मांग रहे नोट और वोट की भीख*
*मैं जनता की सहयोग से लड़ूगा चुनाव*
निवाड़ी जिले में एक बहुत ही अद्भुत दृश्य देखने को मिला वहां के निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा जनता से कह रहे हैं कि मैं वोट और नोट दोनों की भीख मांगने आया हूं जनता के सहयोग से ही चुनाव लड़ूगा मैं गरीब आदमी हूं निवाड़ी में भाजपा पार्टी में रहे पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त एवं कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष बागी निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा जनता के बीच पहुंच रहे हैं और जनता से वोट के साथ नोट की भी झोली फैलाकर भीख मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सभी लोग झोली में नोट डालते हुए नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि मेरे पास पैसे नहीं है मैं निर्दलीय प्रत्याशी हूं इस संबंध में निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा से बात की तो उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार से लेकर अन्य खर्च लगते हैं जिसमें पैसे की अत्यंत जरूरत होती है मैं गरीब और किसान का बेटा हूं मेरे पास पैसे नहीं है जिसके कारण सभी लोगों से चंदा मांग कर वोट भी मांग रहा हूं और नोट भी मांग रहा हूं मैं जानता के सहयोग से चुनावी मैदान में उतरा हूं मध्य प्रदेश में चुनाव है और सभी प्रत्याशी अपने-अपने दलों से जनता की बीच पहुंचकर अपनी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं और जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights