नरसिंहगढ़
नगर के समस्त मोहल्लो के प्रत्येक घर एक साथ अयोध्या से आए पूजित अक्षतों का वितरण किया जा रहा है। गाजे-बाजे के साथ रामभक्तों द्वारा अक्षत लेकर लोगों के घरों तक पहुंच रहे है और श्री रामजन्मभूमि पर बना रहे मंदिर के दर्शनों हेतु निमंत्रण दे रहे हैं। पुजित अक्षत का वितरण कर रहे हैं
22 जनवरी को सृष्टि के आराध्य प्रभु श्री रामलला भव्य मंदिर में विराजित होंगे। आज के इस अभियान मे विधायक मोहन शर्मा के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता संघ परिवार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मंदिरों के पुजारी संत समाज सम्मिलित हुऐ निमंत्रण के लिए नगर में अयोध्या से आए अक्षत व निमंत्रण को नगरवासियों को भेंट किया जा रहा है। साथ ही आग्रह भी किया जा रहा है कि 22 जनवरी को हमें अपने घर पर ही रहकर घर में दीपक जला कर दीपावली की तरह प्रभु श्री राम मंदिर के उत्सव को मनाना है। नगर में श्री राम मंदिर के वृहद कार्यक्रम को लेकर सनातन समाज मे हर्ष और उत्साह का वातावरण है। नगर में प्रत्येक मोहल्ले के मंदिरों में 22 जनवरी को भजन कीर्तन व पूजन किए जाएंगे। इस अवसर पर महंत दीपेंद्र दास भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गोपाल खत्री दिनेश शर्मा अनूप शुक्ला राजू बैरागी सुरेश शास्त्री लाला दीक्षित कपिल शर्मा उदय मीना सुरेश दांगी शिरीष उपाध्याय अरविंद साहू सागर बैरागी प्रमोद साहू ऋषभ मालवीय के साथ अन्य कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे
जिला ब्यूरो राजू बैरागी की रिपोर्ट
[metaslider id="122"]