दमोह सींगोन विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल

[metaslider id="122"]

सरकार ने मुझे आपके आशीर्वाद से मंत्री बनाया-राज्यमंत्री श्री लखन पटेल
====
सींगोन विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल
=====

पशुपालन और डयेरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल पथरिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सींगोन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुये। उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि जितने भी भारत सरकार की और मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं चल रही है, उन योजनाओं की एक तरीके से समीक्षा है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि आप सभी लोगों को योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है और यदि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित है, तो शिविर में आवेदन दे सकता है, जिससे इसकी कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा यह सरकार अपने काम की समीक्षा जनता से कराती है, यह काम दफ्तर में बैठकर भी हो सकता है, लेकिन जनता के बीच में इसलिए आए की जनता की बात हम तक बड़े आराम से पहुंचे और यदि कोई काम रह गया हो तो उसको पूरा करने का काम सारे अधिकारी-कर्मचारी करेंगे। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग दिल्ली से रोज हो रही है।

उन्होंने कहा पथरिया विधानसभा में लगभग 65 हजार महिलाओं को लाड़ली बहन योजना का लाभ मिल रहा है। । उन्होंने बताया निजी मेडिकल कॉलेज में जो बच्चे पढ़ रहे हैं जिसकी फीस 15 लाख रुपए साल है, यह फीस कोई किसान या कर्मचारी नहीं भर सकता है लेकिन सरकार ने कहा है जो छात्र सरकारी स्कूल में 70 प्रतिशत नंबर लेकर आता है, यदि उसका मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होगा तो उसकी सारी फीस सरकार भरेगी और पिछले 6 साल से सरकार जमा कर रही है। श्री पटेल ने कहा 6 साल में कितने डॉक्टर बन गए है जो कभी डॉक्टर बनने का सपना देखते थे। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री आपके साथ खड़े हैं, आप बच्चों को आगे बढ़ाये, उनको पढ़ने का मौका दीजिए और नशे से दूर रखिये, फिर देखिये आपका गांव स्वर्ग जैसा लगेगा।

उन्होंने कहा जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है, अब 5 साल हमें आपका काम करना है, आपको तकलीफ आए उसको दूर करने का काम करना है। उन्होंने कहां मैं सभी का विधायक हूं, आप सब को जब भी मेरे लायक कोई काम हो, मुझे नि:शंकोच होकर याद करें, मैं कोशिश करूंगा कि आपका काम कर सकूं, क्योंकि सरकार ने मुझे आपके आशीर्वाद से मंत्री बनाया है। मुझे ताकत मिली है वह आपकी सेवा करने के लिए मिली है और मैं ईमानदारी से आपका सहयोग करना चाहता हूं।

इस अवसर पर ग्राम सींगोन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहुंचने पर ग्रामवासियों ने स्वागत किया। यात्रा के साथ आये अधिकारियों-कर्मचारियों ने शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारियां दी साथ ही अधिकारियों ने कहा जो व्यक्ति पात्र है और लाभ से वंचित है, अपना आवेदन करें उन्हें लाभांवित किया जायेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड सहित रोजगार मूलक स्वरोजगार योजनाओं आदि की जानकारी दी गई। शिविर में जनप्रतिनिधि गण अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे। दमोह से सुरेश कुमार पटेल की रिपोर्ट ब्यूरो हेड चाणक्य न्यूज़ इंडिया

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *