राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लोधी पहुंचे जबेरा
====
जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत
====
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी के प्रथम जबेरा नगर आगमन पर क्षेत्रवासियों सहित कार्यकर्ताओ एवं लाड़ली बहनों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यमंत्री श्री लोधी का विधानसभा जबेरा के प्रथम ग्राम गुबरा से होते हुए सिंग्रामपुर, जबेरा, कलेहरा एवं नोहटा में आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आप सभी के आर्शीवाद से विजय प्राप्त हुई हैं, मंत्री पद प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने कहा जबेरा विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और उनका धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा वे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को आज राज्यमंत्री बनाया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। दमोह से सुरेश पटेल की रिपोर्ट