राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल 29 दिसम्बर को आयेंगे दमोह
====
विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
====
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल 29 दिसम्बर को गढ़ाकोटा से प्रस्थान कर अपरान्हृ 04 बजे बासाकला के हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। तत्पश्चात आप अपरान्हृ 04:30 बजे पथरिया पहुंचकर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन से भेट एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल रात्रि 09 बजे दमोह निवास आयेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
https://youtube.com/live/0vDFkApSHTg?feature=share