प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प में कोई विकल्प नहीं होता-प्रीतम लोधी
===
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची दमोह नगर
===
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी दमोह पहुंची। जहां दो अलग-अलग स्थानों पर नगर पालिका परिषद प्रांगण एवं उमा मिस्त्री की तलैया पर शिविर आयोजित किए गए। इसमें सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे एवं शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों द्वारा अपने-अपने आवेदन दिए, उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने का प्रयास संबंधित विभागों द्वारा किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय ने कहा शासन की सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राही को मिले, मैं आप सभी से आग्रह करती हूं।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प में कोई विकल्प नहीं होता, जब से प्रधानमंत्री मोदी जी बने हैं, तब से ही भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा हैं। इन शिवरों का उद्देश्य है कि जो भी पात्र हितग्राही भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही सर्वप्रथम स्वच्छता का संदेश दिया था और उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में शौचालय बनवाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज दिया जा रहा हैं। हर घर जल योजना अंतर्गत घरों में पानी पहुंच रहा हैं, उज्वला के तहत सभी पात्र हितग्राही को गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, हमारी सरकार का यह संकल्प है कि लोगों का जीवन स्तर ऊंचा रहे।
इस दौरान रमन खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखें। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शपथ दिलाई गई।