*नोहटा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात, एफआईआर लिखने में पुलिस कर रही आनाकानी*।
दमोह : जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस बहेरिया ग्राम में उदयभान के घर पर चोरों ने डाला डांका। उदयभान सिंह लोधी उम्र 25 साल निवासी बहेरिया ने बताया कि सोमवार की रात जब हम परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे उसी रात चोरों ने सूने घर में घुस कर चोरी को अंजाम दे दिया। आरोप है कि सचिन लोधी पिता हल्कु लोधी, धर्मेंद्र सिंह लोधी पिता शेव सिंह लोधी,अजय सिंह लोधी पिता भारत सिंह, कोदू लोधी पिता उत्तम सिंह लोधी ने कियोस्क बैंक संचालक उदय भान सिंह के घर में घुसकर एक लैपटॉप, तीन क्विंटल गैंहू सहित 40 हजार रूपए ले गए। उदयभान सिंह ने बताया कि मेरे सगे जीजा जी का देहांत हो गया था जिसके कारण व्यस्त थे इसी कारण इस मामले में कल शिकायत दर्ज नहीं कर पाई थी। परन्तु आज जब चारों आरोपियों में से एक आरोपी का पता चला तब उसे पकड़ा गया तो उसने चोरी के आरोप को कबूल करते हुए तीनों अन्य साथियों के नाम बताएं हैं जो चोरी में शामिल थे। तीन आरोपियों को पकड़ कर नोहटा थाना ले गए जिसमें एक आरोपी अभी फरार है। नोहटा थाना में आरोपियों को ले जाया गया है उदय भान सिंह ने बताया कि हम चोरों को पकड़ कर थाना ले आए हैं लेकिन पुलिस एफ आई आर नहीं कर रही है पहले लिखित आवेदन देने की बात की है। इस संबंध में नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।