दमोह छात्र-छात्राओं ने किया लोक सेवा पथरिया केन्द्र का भ्रमण

छात्र-छात्राओं ने किया लोक सेवा पथरिया केन्द्र का भ्रमण
===
लोक सेवा केन्‍द्र के माध्‍यम से प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध मे विस्‍तार से जानकारी दी गई
===दमोह से सुरेश पटेल की रिपोट
कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को प्रदाय की जाने वाले सेवाओं एवं सी. एम. जनसेवा के व्यापक प्रचार-प्रसार अंतर्गत पथरिया के शासकीय सी एम राइज विद्यालय के छात्र छात्राओं को लोक सेवा केंद्र पथरिया का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
भ्रमण के दौरान लोक सेवा केन्‍द्रों के प्रभारी अरविंद पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को लोक सेवा केन्‍द्र के माध्‍यम से प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं को लोक सेवा केन्‍द्र में दर्ज होने वाले आवेदनों, आवेदन शुल्‍क, आवेदन निराकरण की प्रक्रिया, समाधान एक दिन तत्‍काल सेवा अंतर्गत एक दिन में सेवा प्राप्‍त करना। इत्‍यादि के संबंध में विस्‍तृत जानकारी दी गई साथ ही लोक सेवा केन्‍द्र में उपलब्‍ध सेवाओं व सुविधाओं के संबंध में भी बताया गया।
इस अवसर पर लोक सेवा केंद्र पथरिया के प्रबंधक अरविंद पटेल ने बताया शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया है एवं उपभोक्ताओं को किस प्रकार से जानकारी उपलब्ध कराई जाती हैं। एनएसक्यूएफ के अंतर्गत संचालित आईटी और बैंकिंग के नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया गया। साथ ही भविष्य से संबंधित नौकरियों की जानकारी के साथ कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, कंप्यूटर नेटवर्किंग, इंटरनेट, कंप्यूटर के माध्यम से भवनों के नक्शे बनाना एवं ऑनलाइन वर्क के लिए वेबसाइट आदि की जानकारी दी।

 

https://youtube.com/live/0vDFkApSHTg?feature=share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights