खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने दमोह के स्टेशन रोड स्थित कैलाश ट्रेडर्स का किया औचक निरीक्षण
=== दमोह से डॉ एस के पटेल की रिपोर्ट चाणक्य न्यूज़ इंडिया हेड ब्यूरो
कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह माधवी बुधौलिया ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए स्टेशन रोड स्थित कैलाश ट्रेडर्स पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए ब्रजवासी ब्रांड सूजी, दलिया, अरहर दाल, मूंग दाल एवं बटरी के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।