*जल शक्ति मंत्रालय में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होने की बहुत बहुत बधाई*
ग्राम बिछुआ छक्का तहसील हटा के मुक्कदम परिवार के मुखिया *दादा श्री रामनाथ पटेल जी* के सुपौत्र एवं उन्नतशील कृषक *श्री प्रकाश पटेल जी* के होनहार सुपुत्र *श्री चंद्रभान पटेल जी* का कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा 2023 में 547 वां रैंक प्राप्त कर *जल शक्ति मंत्रालय में कनिष्ठ अभियंता* के पद पर चयनित होने एवं गाँव क्षेत्र सहित समाज का गौरव बढ़ाने की बहुत बहुत बधाईयां।
चंद्रभान पटेल जी की शिक्षा गाँव के ही शासकीय प्राथमिक शाला में एवं शासकीय हाई स्कूल गैसाबाद के बाद हायरसेकंडरी की शिक्षा उत्कृष्ट विद्यालय हटा में सम्पन्न हुई। स्नातक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भोपाल से हुई।
*परिश्रम के पसीने से जब*
*सफलता की फसल खिलती है…!*
*तब किसी एक से नहीं,*
*पूरे ज़माने से बधाइयां मिलती हैं…!!*कलम से =बृजेश सिरबैया (शिक्षक )बिछुआ