थाना कुडिला द्वारा जिला बदर आरोपी को कट्टा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

[metaslider id="122"]

*पुलिस थाना कुडीला के द्वारा जिला बदर आरोपी को कट्टा कारतूस के साथ किया
गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के द्वारा गुण्ड / निगरानी बदमाशो, असमाजिक तत्वो व जिला बदर चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी उप निरी बृजेन्द्र सिंह घोषी के नेतृत्व में थाना कुडीला पुलिस द्वारा थाना के जिला बदर अनावेदक बालकेश लोधी के मलगुवा में होने की सूचना प्राप्त हुई जो मुखबिर की सूचना पन त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला बदर अनावेदक बालकेश उर्फ बालकिशन पिता बाबू लोधी निवासी गरौंल का मलगुवा में अबैध 315 बोर का कट्टा व 315 बोर के 02 जिंदा कारतूस लिये मिला जिससे मौके पर उपस्थित साक्षियो के समक्ष के जप्त कर विधि संगत कार्यवाही कर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 09/24 धारा 188 भादवि, 14 म.प्र.रा. सु. अधि. 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी बालकेश उर्फ बालकिशन लोधी पिता बाबू लोधी उम्र 33 साल निवासी गर्योली थाना कुडीला को जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान –

उपरोक्त आरोपी की कार्यवाही में उनि. बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुडीला, सउनि.सन्तोष कुमार तिलगाम, प्र. आर. 65 मुन्नालाल, आर. 565 लक्ष्मण लोधी, आर. 116 तरुण गंधर्व, आर. 492 नीरज पाल, आर. 321 मोहन, आर. 159 देशराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कविन्द पटैरिया पत्रकार
जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म प्र

 

https://youtube.com/live/4eLdsPie_bw?feature=share

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *