टीम इंडिया को 79 रन का टारगेट:साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 पर सिमटी

केप टाउन टेस्ट की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 176 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। भारत के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन ऐडन मार्करम ने शतक लगाया। उनके शतक के दम पर टीम को 78 रन की बढ़त बनाई और भारत को 79 रन का टारगेट मिला। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।

पहले दिन साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 और भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। टीम इंडिया को पहली पारी में 98 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के ऑलआउट होने के बाद भारत की पारी लंच सेशन के बाद शुरू होगी। टीम के पास टारगेट हासिल करने के लिए 3 दिन और 2 सेशन का समय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights