मगंल कलश शोभायात्रा अब घर घर गाजे बाजे के साथ निमंत्रण देने पहुंच रहे श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समिति के सदस्य*
नगर के चकरा बस्ती में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समिती के सदस्य मुहल्ले में घर घर जाकर श्री अक्षत निमंत्रण पत्र वितरण कर रहे हैं साथ ही भगवा ध्वज श्री रामलला का चित्र लेकर गली मोहल्ले तक पहुंच रहे हैं जहां घर घर भगवान श्री राम जी के नारों सहित महिलाएं पूजन आरती कर रही हैं,
इस अवसर पर समिति के सदस्यों सहित मुहल्ले वासी युवा माताएं बहनें बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं।