महाराजा खेतसिंह खंगार जी की 883 वीं जयंती मनाई गई
*नगर के गंजी खाने के पास प्रथम हिन्दू राष्ट्र के संस्थापक महाराजा खेतसिँह खंगार जी की जयंती क्षत्रिय खंगार समाज के लोगों ने बड़े ही धूम धाम से मनाई इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के जनप्रतिनिधि विधायक दादा यादवेंद्र सिंह, अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक,वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी जी पूर्व विधायक केके श्री वास्तव राकेश गिरी गोपाल सिंह राय अंशुल खरे जीतू सेन सुनील यादव कवि राजेंद्र विदुआ स्वप्निल तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने महाराजा खेतसिंह खंगार जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं महाराजा खेतसिंह जी के स्वर्णिम इतिहास का वर्णन किया, इसी के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र सिंह से से प्रतिमा स्थल को ओर अच्छा सुन्दर भव्य बनाने का वादा किया, कार्यकर्म में शक्ति सिंह अशोक मेडी सिंह संजय सिंह, राजा सिंह ब्रजेंद्र सिंह के साथ समस्त क्षत्रिय खंगार समाज के लोग प्रमुख रूप से रहे*