टीकमगढ़ झीलों की नगरी में होगा 11वां क्रिकेट टूर्नामेंट

[metaslider id="122"]

झीलों की नगरी में होगा 11वां क्रिकेट टूर्नामेंट

इस बार बढाई गई इनाम की राशि

टीकमगढ़। जिले में खरगापुर तहसील अंतर्गत झीलों की नगरी ग्राम चौबारा में स्व. नन्हेलाल विश्वकर्मा की स्मृति में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 27 दिसम्बर से 5 जनवरी तक 11वाँ राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का विशाल आयोजन चक्का गोई माता स्टेडियम चौबारा में किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजन में 18 से 20 टीमें भाग लेकर अपनी-अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगी। आयोजन के मुख्य संचालक हरिशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि स्वर्गीय पिताजी नन्हेलाल जी की प्रेरणा थी कि ग्रामीण अंचलों के खेल प्रतिभाओं को उभारा जाना चाहिए। उन्ही की प्रेरणा स्वरूप यह ऐतिहासिक आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष इनाम राशि बढ़ाकर विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 51,101 रूपये तथा उपविजेता टीम को 11,101 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इस वर्ष के आयोजन में एक मैच बालिकाओं के लिए भी आयोजित किया गया है। इस आयोजन की भव्यता एवं लगातार 11 वर्षो की प्रदर्शन की सहभागिता समायोजित कर खेल की भव्यता को प्रदर्शित करने हेतु इस कार्यक्रम में स्मारिका “ग्रामीण खेल चेतना 2023-24” का दूसरी बार प्रकाशन किया जा रहा है। इस विशाल आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, मंत्री, विधायक, अध्यक्ष, टीकमगढ़ कलेक्टर, टीकमगढ़ एसपी मुख्य रूप से एवं गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहेगें। इस विशाल राज्य स्तरीय टूर्नामेन्ट में प्रतिदिन 30 से 35 हजार दर्शक उपस्थित रहेंगे, जिसकी समस्त व्यवस्थाऐं क्रिकेट क्लब समिति के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा एवं कुँ छोटे राजा बुन्देला, मनोज विश्वकर्मा, नरेन्द्र सिंह आदि एवं संस्था के संरक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों को सभी जिम्मेदारियां सौंपी गयी।

कविन्द पटैरिया पत्रकार
चाणक्य न्यूज चैनल
जिला ब्यूरो टीकमगढ़
9294571914

 

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *