*चौधरी को टिकट नहीं बीजेपी को वोट नहीं*
इंदौर जिला ब्यूरो बी एल खैर
*चौधरी को टिकट नहीं बीजेपी को वोट नहीं*
*देपालपुर विधानसभा 203 चौधरी समर्थक*
देपालपुर विधानसभा 203 से मनोज पटेल को भाजपा द्वारा टिकट देने के विरोध में जबरेश्वर सेना चौधरी समर्थकों ने इंदौर बीजेपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा को मध्य प्रदेश में बड़ी हार का सामना करने की चेतावनी दी वही चौधरी समर्थ को का कहना है यदि भाजपा राजेंद्र चौधरी को टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगे और पूरे मालवा मध्यप्रदेश में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।
_चौधरी समर्थकों ने मनोज पटेल पर भी लगाए आरोप कहा कि मनोज पटेल पट्टे बाज हे जो जनता के लिए नहीं अपने कार्यकर्ताओं और अपने स्वार्थ के लिए जाने जाते हैं_
[metaslider id="122"]