रिपोर्टर
गौरव सिंह
खबर गाजीपुर से है
गाजीपुर 05 नवम्बर, 2023 – जिला गंगा समिति द्वारा गंगा उत्सव के अवसर पर भव्य गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चीतनाथ घाट पर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया स काशी से आए बटुको ने भव्य गंगा आरती कर सबको मंत्रमुक्ध कर दिया। गायक राकेश शर्मा की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रभागीय निदेशक प्रदीप ने कहा कि 04 नवंबर 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था तभी से प्रत्येक वर्ष 04 नवंबर को गंगा उत्सव के रुप में मनाया जाता है। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा, तभी मां गंगा की धारा स्वच्छ एवं निर्मल होगी । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को अध्यक्ष ने गंगा शपथ दिलाई तथा सभी का स्वागत प्रभागीय निदेशक प्रदीप ने किया एवं आभार जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रकट किया। इस अवसर पर, ई ओ नवीन श्रीवास्तव, डाव संतन कुमार, सभासद उषा जायसवाल, शंकर पांडेय, लक्ष्मी कांत मिश्रा, गुंजन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।