केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का VIDEO:माइनिंग कारोबारियों से 18 करोड़ लेने की बातचीत

केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का VIDEO:माइनिंग कारोबारियों से 18 करोड़ लेने की बातचीत; कांग्रेस ने पूछा-अब ईडी क्या कर रही है?——विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को सोशल मीडिया पर एक VIDEO और ऑडियो वायरल हुआ। VIDEO केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का बताया जा रहा है।

इसमें देवेंद्र लखनऊ के एक बिचौलिये के जरिए माइनिंग कारोबारियों से करोड़ों रुपए लेने के लिए मल्टीपल बैंक अकाउंट के इंतजाम की बात करते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। बिचौलिया उनसे हर ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग 4 से 5 बैंक खातों की डिटेल मांग रहा है। वक्त भी पूछ रहा है।chanakya news india mp/cg इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

भाजपा ने इस VIDEO-ऑडियो को फर्जी करार देते हुए साजिश बताया है। वहीं, कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक व प्रवक्ता पीयूष बबेले का कहना है कि इसकी सत्यता की CBI, ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जांच करे। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने देवेंद्र की गिरफ्तारी और नरेंद्र सिंह तोमर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है।

बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर 2014 से 2019 के बीच केंद्रीय इस्पात और खनन मंत्री रह चुके हैं। वे मुरैना की दिमनी सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights