*कुम्हारी में पदस्थ वन विभाग डिप्टी रेंजर की अचानक मौत*
दमोह.जिले के कुम्हारी वन रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर राम जी पिता स्वर्गीय राजाराम गोंड उम्र 53 वर्ष निवासी गोला पट्टी थाना नोहटा की अचानक रात के समय खाना खाने गिर गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जिनको डॉक्टर ने चेकअप उपरांत मृत घोषित कर दिया. वन विभाग के डीएफओ महेंद्र सिंह उईके, एसडीओ आरसी चौबे, रेंजर अखिलेश ने परिजनों से जानकारी लेकर शोक संवेदना व्यक्ति की। इधर जिला अस्पताल चौकी प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव और शुभनारायण शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की.
[metaslider id="122"]