गुना। गुना जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपना पदभार संभालते ही जिनके द्वारा जिले के थानों का औचक निरीक्षक किया जा रहा है, जो गत् दिनांक 05 जनवरी की रात में जिले के कैंट थाने के निरीक्षण पर पहुंचे, जहां निरीक्षण करने पर थाने के प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह रघुवंशी, आरक्षक गोविन्द रघुवंशी एवं आरक्षक राहुल सुरोसे की अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्ता पाये जाने पर, जिनके विरूद्ध सख्त एक्शन लेते हुये तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच कर सीएसपी गुना को प्रारंभिक जांच के आदेश दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि किसी भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी की कोई अवांछनीय गतिविधि में संलिप्ता पाई गई तो सख्त से
सख्त कार्यवाही की जावेगी।