इंदौर में आज आमने-सामने होंगी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टीम

[metaslider id="122"]

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के ​​​​होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह होलकर स्टेडियम में होने वाला 7वां वनडे मैच होगा। दोनों टीम के खिलाड़ी रविवार सुबह 11.50 बजे होलकर स्टेडियम पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। ऑस्ट्रेलिया टीम से पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी। इंदौर में रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं, हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिल रही है। कुछ इलाकों में सुबह 6 बजे के पहले मामूली बूंदाबांदी भी हुई है। ऐसे में फैंस को चिंता है कि बारिश मैच में खलल न डाल दे।

इंदौर पहुंचने से पहले ही भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘Mohali ✅ (Done) Indore, next’ लिखा था। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सीधे होटल पहुंचीं। यहां उनका होटल स्टाफ ने स्वागत किया। भारतीय टीम रेडिसन होटल जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम मैरियट होटल में ठहरी है।

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *