लोकेशन- भागलपुर
श्लोक- अमित शाह का मानसिक संतुलन, बिगड़ गया, जातीय जनगणना में नहीं हुआ है मुस्लिम तुष्टिकरण – कांग्रेस
एंकर- बिहार के मुजफ्फरपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से जाती सर्वे में मुस्लिम का तुष्टिकरण बताया है। उन्होंने कहा भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज समेत पूरे बिहार जाती गणना में मुस्लिम तुष्टिकरण की गई।
इस बयान पर कॉंग्रेस बिफर गयी। भागलपुर से कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
श्री शर्मा ने कहा कि अमित शाह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है उनको डॉक्टर से ईलाज करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को इस बयान पर उन्हें पूरे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
विधायक शर्मा ने कहा कि भागलपुर में 1989 में आरएसएस और भाजपा वालों ने क्या कराया था ये सब जानते हैं। मुहर्रम जुलूस या काली की पितिमा विसर्जन जुलूस में कौन पत्थर चलाता है यह सब जानते हैं।
उन्होंने गृह मंत्री को कहा कि भागलपुर या बिहार में उनकी जात-पात की राजनीति नहीं चलने वाली है।
आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय है । अमित शाह का लगातार बिहार दौरा चल रहा है। वे आज मुजफ्फरपुर पहुँचे ,यहां उन्होंने कहा जातिगत सर्वे पर सवाल उठाया।