पटना 24 अगस्त 2023
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बेगूसराय के विधायक कुंदन सिंह जी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने सामूहिक रूप से बिहार के18 खिलाड़ियों को अखिल भारतीय ट्रेडिशनल लाठी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वाराणसी रवाना किया। इस मौके पर बेगूसराय के भाजपा विधायक कुंदन सिंह ने कहा की सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन करें यही मेरी कामना है।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा की ये सभी प्रतिभावान खिलाड़ी चैंपियनशिप में निश्चित रूप से बिहार का नाम रौशन करेंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है क्योंकि बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सह बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन यादव ने कहा की बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन में बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी है जो आने वाले समय में बिहार का नाम देश दुनिया में रौशन करेंगे।