मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के साथ कई दलों ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारकर अपने नामांकन भरवाये जा रहे। उसी कड़ी में आज बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा क्रमांक 189 से कार्यकत्ताओं ने जनसैलाब से रैली निकाल कर भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी श्याम बर्डे ने आज रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रमेश सिसोदिया व तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार के समक्ष नामांकन दाखिल किया इस दौरन राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी व लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ,जिलाध्यक्ष ओम सोनी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी श्याम बर्डे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संगठन ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा दिखाया हैं उस पर में खरा उतरूंगा व संगठन व वरिष्ठों का आभार व्यक्त किया व हम जीतकर मज़बूती से सरकार बनाएंगे।
[metaslider id="122"]#pansemal #भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ने भरा नामांकन लोकसभा सांसद व राज्यसभा सांसद रहे मौजूद

[metaslider id="122"]